
कटनी 3 जुलाई 2025(दैमप्र)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ऊपर दर्ज झूठे मुकदमे के खिलाफ पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा कटनी में भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा पुलिस भारतीय न्याय संहिता का पालन नहीं कर रही।
पीड़ित को डरा धमका लिया शपथ पत्र
न्याय के लिए पीड़ित पक्ष जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मिला तो अशोकनगर के कलेक्टर एवं एसपी को नागवार गुजरा उन्होंने बताया की मुलाकात का वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर अशोकनगर द्वारा पीड़ित लोधी बंधुओं को तलब किया गया एवं मानव मल खिलाने की शर्मनाक घटना से उनके जिले की बदनामी रोकने के उद्देश्य से डरा धमकाकर पीड़ित व्यक्तियों से शपथ पत्र लिया गया जिसमें उपरोक्त घटनाक्रम के संबंध में लिखा गया जो कि पुलिस में दर्ज एफआईआर में उल्लेखित है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पूर्व विधायक सुनील मिश्रा ने कहा आश्चर्य की बात यह है कि उन परिस्थितियों की जांच होनी चाहिए कि 25 जून को पीड़ित व्यक्तियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को अपनी शिकायत दर्ज कराई और उसके दूसरे दिन 26 जून को वह बिना किसी कारण के कैसे कलेक्टर अशोकनगर को शपथ पत्र दे सकते है।
जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पंडित रमाकांत पाठक ने कहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाना राजनीतिक द्वेष भावना से किये जाने वाला षडयंत्र है।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गुलाम जफर, सुमन रजक , सीमा यादव सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष जॉर्ज डेविड जिला सचिव रॉबिन पीटर वीरेन्द्र जैन पूर्व सरपंच विनय बर्मन आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
कटनी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें