5 निजी स्कूलों की 9 बसों को परिवहन विभाग ने किया जप्त 

5 निजी स्कूलों की 9 बसों को परिवहन विभाग ने किया जप्त 
Share this news

वैध दस्तावेज नहीं होने पर की गई कार्रवाई 

कटनी 3 जुलाई 2025 (दैमप्र)

शहर में 5 स्कूलों में 9 बसों का संचालन वैध दस्तावेजों के बगैर हो रहा था। बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर इन स्कूलों की बसों की जांच की और वैध दस्तावेज न पाए जाने पर वाहनों को जप्त कर लिया है।

स्कूल बसों का सघन जांच अभियान : परिवहन विभाग

विदित हो कि परिवहन आयुक्त के निर्देश एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन पर नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के सुरक्षित परिवहन के दृष्टिकोण से स्कूल बसों का सघन जांच अभियान चलाया गया था ,जिसमें न्यू पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल की एक बस डीपीएस स्कूल कटनी की एक बस सेक्रेड हार्ट स्कूल कटनी की चार बस सेंट्रल पब्लिक एकेडमी की दो बस एवं कटनी एजुकेशन डेवलपमेंट की एक बस जिसमें की वैध दस्तावेज न पाए जाने पर वाहनों को जप्ति की कार्यवाही करते हुए स्कूल प्रांगण में ही वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ रखा गया है।

स्कूलों के नाम और बसों के नाम

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल ने बताया कि परिवहन विभाग की टीम ने न्यू पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल, कुठला की बस क्रमांक एमपी 18 पी 1144,डीपीएस स्कूल की बस क्रमांक एमपी 21पी 0182,सेक्रेड हार्ट स्कूल की बस क्रमांक एमपी 21 पी 0171, एमपी 21 टीए 0412,एमपी 21 टीए 0413,एमपी 21 पी 0228,सेंट्रल पब्लिक एकेडमी कटनी की बस क्रमांक एमपी 21 टीए 0787,एमपी 21 पी 0249 एवं कटनी एजुकेशन डेवलपमेंट कटनी की बस क्रमांक एमपी 21 पी 0771 के वैध दस्तावेज न पाए जाने पर वाहनों को जप्त कर लिया गया है। आरटीओ श्री पाल ने कहा कि कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में स्कूल बसों की जांच का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

कटनी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements