हॉलीवुड ‘वॉक ऑफ फेम’ में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण

हॉलीवुड ‘वॉक ऑफ फेम’ में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण
Share this news

लॉस एंजिलिस, 3 जुलाई 2025 (भाषा)

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड ‘वॉक ऑफ फेम’ के लिए चुना गया है और इस प्रतिष्ठित सम्मान को हासिल करने वाली संभवतः वह पहली भारतीय कलाकार होंगी।


हॉलीवुड ‘वॉक ऑफ फेम’ : दीपिका पादुकोण

‘हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स’ ने बताया, “2026 के ‘वॉक ऑफ फेम’ श्रेणी में आपका (दीपिका पादुकोण) स्वागत करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है!।”

हॉलीवुड ‘वॉक ऑफ फेम’ का प्रबंधन करने वाले आधिकारिक संगठन ‘हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स’ ने बुधवार रात ‘इंस्टाग्राम’ पर यह खबर साझा की।

पोस्ट में बताया गया, “हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स’ के ‘वॉक ऑफ फेम’ चयन पैनल द्वारा मोशन पिक्चर्स, टेलीविजन, थिएटर/प्रस्तुति, रेडियो, रिकॉर्डिंग और खेल मनोरंजन की श्रेणियों में कुछ मनोरंजन पेशेवरों को हॉलीवुड ‘वॉक ऑफ फेम’ के लिए चुना गया है।”

पैनल ने 14 जून, 2024 को आयोजित एक बैठक में सैकड़ों नामांकनों में से इन कलाकारों का चयन किया और उसी दिन हॉलीवुड चैंबर के निदेशक मंडल द्वारा इसकी पुष्टि की गई।


हॉलीवुड ‘वॉक ऑफ फेम’ सम्मानित होने वाले अन्य सितारे

  • एमिली ब्लंट,
  • टिमोथी चालमेट,
  • मैरियन कोटिलार्ड,
  • स्टेनली टुकी,
  • रामी मालेक,
  • रेचल मैकएडम्स,
  • डेमी मूर,
  • फिल्म निर्माता क्रिस कोलंबस
  • टोनी स्कॉट

‘ओम शांति ओम’ फिल्म से दीपिका पादुकोण के करियर की शुरुआत

वर्ष 2007 में ‘ओम शांति ओम’ फिल्म से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत के बाद से दीपिका पादुकोण भारत की शीर्ष सितारों में से एक के रूप में उभरी हैं। उन्होंने ‘लव आज कल’, ‘पीकू’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘पद्मावत’, ‘छपाक’ और ‘गहराइयां’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया है।

दीपिका ने हॉलीवुड में वर्ष 2017 में फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में विन डीजल के साथ काम किया थ

दीपिका को 2018 में टाइम पत्रिका के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक नामित किया गया था और उन्हें ‘टाइम 100 इम्पैक्ट अवार्ड’ मिला था।

फिल्म और मनोरंजन से जुडी और खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements