
रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत डांग का मामला, सरपंच सचिव और रोजगार सहायक कर रहे मनमानी
कटनी 5 जुलाई 2025 (दैमप्र)
कटनी जिले के रीठी में सीईओ और उपयंत्री की मिलीभगत से सरपंच सचिव और रोजगार सहायक द्वारा निर्माण कार्य के नाम पर अनियमितताएं की जा रही हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत डांग का सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत डांग में स्थित निस्तारी तालाब में गहरी करण व घाट निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है, जिसमें सरपंच सचिव द्वारा शासन की गाइडलाइन को नजरंदाज कर मनमाने तरीके से घटिया कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। घाट निर्माण के दौरान बेस तैयार करने के लिए गिन्डा पत्थर का उपयोग न करते हुए नीचे मिट्टी भर दी गई है और ऊपर गिट्टी, सीमेंट का फर्स बनाकर सीसी कर दिया गया है।
सीईओ, कलेक्टर सेट हैं, हम हर काम का देते हैं कमीशन
बताया गया कि चल रहे गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य पर ग्राम पंचायत के पंचगणों व ग्रामवासियों ने आपत्ति जताई है जिसके बाद भी सरपंच सचिव द्वारा मनमानी की जा रही है। ग्रामीणों ने शासन की गाइडलाइन अनुसार काम करने की बात कही बावजूद इसके सरपंच सचिव द्वारा घाट निर्माण में अनियमितताएं कर धांधली की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण एजेंसी द्वारा आपत्ति जाहिर कर रहे पंचों से यह कह दिया गया कि हमसे सीईओ और उपयत्री सेट हैं उन्हें हम हर काम का कमीशन देते हैं हमारा कुछ नहीं होगा।
तालाब के ही पत्थरों से हुई पिचिंग
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण के दौरान तालाब गहरी करण का कार्य व तालाब के चारों तरफ पिचिंग का कार्य भी कराया गया है। पिचिंग के कार्य में तालाब से निकले पत्थरों को तोड़कर पिचिंग करवाई गई है और पत्थरों के फर्जी बिल लगा दिए गए हैं। बताया गया कि सरपंच सचिव द्वारा इसके पूर्व भी परेवागार मोहल्ला जो पहाड़ी पर स्थित है। वहां पर शासन की योजना अनुसार सरपंच द्वारा गड्ढे करवाए गए थे, जो शासन के मापदंड अनुसार नहीं है इस कार्य में भी जमकर धांधली की गई है।
नहीं दी जाती योजनाओं की जानकारी
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरपंच सचिव द्वारा पंचों व ग्रामवासियों को ग्रामसभा, समान्य सभा के दौरान निर्माण कार्यों व शासन की अन्य योजनाओं की जानकारी नहीं दी जाती है। साथ ही रजिस्टर वगैरह भी नहीं दिखाए जाते हैं। ताकि मनमाने तरीके से कार्य कर भ्रष्टाचार किया जाए। ग्राम पंचायत में कभी साफ-सफाई भी नहीं कराई जाती है, नल-जल योजना भी ठप्प पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग उच्चाधिकारियों से की है।
नहीं लिया आवेदन, आवक-जावक में दिया
खास बात तो यह है कि जब ग्राम पंचायत डांग के पंच व ग्रामवासी भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच और सचिव की शिकायती पत्र देने रीठी के जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे तो यहां घंटों इंतजार के बाद भी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ज्ञापन लेने तैयार नहीं हुआ। घंटों इंतजार के बाद मजबूरन ग्रामीणों द्वारा शिकायती पत्र आवक-जावक में देना पड़ा। इस दौरान उपसरपंच सुधा रानी, पंच रामकृपाल, पंच भूरी बाई, पंच डरी बाई, पंच सावित्री सिंह, रेखा बाई, सखी बाई, अंजना, संतोष सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
कटनी की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें