चीन पर 100% टैरिफ की धमकी से दुनिया में हड़कंप, क्या चीन-अमेरिका में छिड़ेगा सबसे बड़ा ट्रेड वॉर?

चीन पर 100% टैरिफ की धमकी से दुनिया में हड़कंप, क्या चीन-अमेरिका में छिड़ेगा सबसे बड़ा ट्रेड वॉर?
Share this news

वॉशिंगटन, 11 अक्टूबर 2025 (एपी)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह एक नवंबर से या उससे पहले चीन पर 100% टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप की इस घोषणा से तीव्र मंदी और वित्तीय बाजार में अराजकता की आशंका बढ़ गई थी।

क्यों भड़के ट्रंप, क्या है चीन का ‘दुर्लभ’ दांव?

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह चीन द्वारा दुर्लभ मृदा पर लगाए गए निर्यात नियंत्रण के कारण ये नए शुल्क लगा रहे हैं। ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “एक नवंबर, 2025 से (या इससे पहले, जो चीन की किसी भी आगामी कार्रवाई या परिवर्तन पर निर्भर करेगा) अमेरिका चीन पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाएगा। यह फिलहाल चुकाए जा रहे शुल्क के अतिरिक्त होगा।”

ट्रंप बोले- जिनपिंग से बातचीत का कोई मतलब नहीं

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण कोरिया की आगामी यात्रा के दौरान चीनी नेता शी चिनफिंग से उनकी मुलाकात का “कोई कारण नहीं दिखता।” उन्होंने चीन द्वारा अमेरिकी उद्योग के लिए आवश्यक दुर्लभ मृदा के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी दी है।

विदेश से जुडी और ख़बरें पढने के लिए यहां क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements