पुरी रथयात्रा 2025 : भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए पुरी में उमड़े लाखों श्रद्धालु

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए पुरी में उमड़े लाखों श्रद्धालु
Share this news

भव्य आयोजन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, NSG स्नाइपर्स तैनात

पुरी, 27 जून (भाषा) ओडिशा के पुरी में आज भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा के अवसर पर लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस धार्मिक पर्व के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार शाम तक लगभग एक लाख लोग पुरी पहुंच चुके थे और शुक्रवार सुबह यह संख्या कई गुना बढ़ गई। अनुमान है कि देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेंगे।

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के प्रमुख प्रशासक अरबिंद पाधी ने बताया, “महाप्रभु श्री जगन्नाथ की कृपा से हम रथयात्रा के सफल संचालन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सभी सेवकों से सहयोग मिल रहा है और तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।”

सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व

पुरी में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की आठ टुकड़ियां शामिल हैं।

ओडिशा के पुलिस महानिदेशक वाई बी खुरानिया ने बताया कि रथयात्रा के दौरान पहली बार पुरी में एक एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है ताकि पूरे महोत्सव पर बारीकी से नजर रखी जा सके।

AI कैमरे और NSG की तैनाती

पुरी और कोणार्क के रास्तों पर 275 कृत्रिम मेधा (AI) युक्त कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा, NSG स्नाइपर्स को मंदिर के सामने ग्रैंड रोड पर छतों पर तैनात किया गया है, जिससे सुरक्षा के स्तर को और पुख्ता किया गया है।


राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दीं रथयात्रा पर शुभकामनाएं

“शांति, समृद्धि और भक्ति का पर्व है रथयात्रा” — मोदी

रथयात्रा के अवसर पर देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पवित्र रथ यात्रा के अवसर पर भारत और विदेश में रहने वाले सभी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं। महाप्रभु श्री जगन्नाथ से प्रार्थना है कि पूरे विश्व में शांति और प्रेम बना रहे।”

प्रधानमंत्री मोदी ने पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर के सामने खड़े हुए अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। जय जगन्नाथ!”

शाह और अन्य नेताओं ने भी दीं बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “श्री जगन्नाथ की रथयात्रा आस्था और संस्कृति का संगम है, जो हमारी परंपराओं को आगे बढ़ाने में मार्गदर्शक है।” उन्होंने भगवान से सभी के कल्याण और उन्नति की प्रार्थना की।

ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक समेत अनेक नेताओं ने भी रथयात्रा पर शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

About Post Author


Share this news
Advertisements