मटाटा और रेंगरुक बनें दिल्ली हाफ मैराथन के चैंपियन

मटाटा और रेंगरुक बनें दिल्ली हाफ मैराथन के चैंपियन
Share this news

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर 2025 (भाषा)

कीनिया के लंबी दूरी के धावक एलेक्स मटाटा और लिलियन कासैट रेंगरुक ने रविवार को वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन में क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग की एलीट दौड़ जीतीं।

दोनों विजेताओं को 27,000 डॉलर का पुरस्कार

पिछले साल यहां दूसरे स्थान पर रहे मटाटा ने रविवार को 59 मिनट 50 सेकंड का समय निकालकर बोयेलिन टेशागर (एक घंटा 22 सेकंड) और जेम्स किपकोगी (एक घंटा 25 सेकंड) को पछाड़ा। दोनों विजेताओं को 27,000 डॉलर का पुरस्कार मिला।

रेंगरुक ने जीता महिला वर्ग का खिताब

रेंगरुक ने एक घंटे सात मिनट 20 सेकंड का समय निकालकर महिला वर्ग का खिताब जीता। इथियोपिया की जोड़ी मेलाल सियूम बिरातु (एक घंटा सात मिनट 21 सेकंड) और मुलत टेकले (एक घंटा सात मिनट 29 सेकंड) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

इस प्रतियोगिता के दूत और नौ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कार्ल लुईस ने समापन रेखा पर विजेताओं का स्वागत किया।

स्पोर्ट्स की और खबरें पढ़ने की लिए यहाँ क्लिक कर

About Post Author


Share this news
Advertisements